बड़े दिनों बाद कोरोना को लेकर आई अच्छी ख़बर, डब्ल्यूएचओ के नए बयान से जागी उम्मीद
(last modified Thu, 15 Sep 2022 12:50:02 GMT )
Sep १५, २०२२ १८:२० Asia/Kolkata
  • बड़े दिनों बाद कोरोना को लेकर आई अच्छी ख़बर, डब्ल्यूएचओ के नए बयान से जागी उम्मीद

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कोरोना वायरस के अंत का संकेत दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडहानॉम ने कहा है कि पिछले सप्ताह के दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित मरीज़ों की संख्या पिछले दो वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के ख़त्म होने के संकेत दिख रहे हैं लेकिन हमें तब तक काम करते रहना है जब तक हमें इसके पूरी तरह समाप्त होने की पूरी संतुष्टि नहीं मिल जाती।

कोरोना वायरस

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब दुनिया के विकसित और अच्छी आय वाले देशों की इक्यासी प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है, जबकि ग़रीब देशों में यह संख्या इक्कीस प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ सकी है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में अब तक 60 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 56 लाख लोगों की जान जा चुकी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स