ब्रिटेन हमारा तेल और हमारी गैस लूट रहा हैः लीबियन सांसद
(last modified Fri, 30 Sep 2022 11:31:02 GMT )
Sep ३०, २०२२ १७:०१ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन हमारा तेल और हमारी गैस लूट रहा हैः लीबियन सांसद

हम्द अलबुंदाक़ ने कहा है कि हमारी गैस और हमारे तेल को ब्रिटेन लूटकर ले जा रहा है।

लीबिया के सांसद के अनुसार त्रिपोली में ब्रिटेन के युद्धपोत की मौजूदगी हमारे तेल और गैस को लूटने के लिए है।

उन्होंने कहा कि वैसे भी इस समय ब्रिटेन को तेल और गैस की बहुत ज़रूरत है।  एसे में इस बात को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि दूसरे पक्ष के समर्थन का दिखावा करने के बहाने ब्रिटेन का युद्धपोत, लीबिया की ऊर्जा की चोरी करे।

याद रहे कि बुधवार को लीबिया की त्रिपोली बंदरगाह पर ब्रिटेन का एक युद्धपोत पहुंचा था।  इस काम का लीबिया के लोगों और उनके प्रतिनिधियों ने किया है।  लीबिया में मौजूद ब्रिटेन के दूतावास ने भी इस युद्धपोत के त्रिपोली पहुंचने की पुष्टि की है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रूस ने इस बात का रहस्योद्घाटन किया था कि अमरीकी सैन्य कारवाँ, सीरिया में पैदा हो रहे तेल और गेहूं को चोरी करके इराक़ पहुंचा रहे हैं।  सिर्गेई वर्शेनीन ने बताया कि अमरीका ऐसी हालत में सीरिया के तेल और गेहूं की चोरी कर रहा है कि इस देश की जनता को खाद्य पदार्थ की गंभीर कमी का सामना है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स