मुसलमानों को मिटा देना चाहिए, न्यूज़ीलैंड में किए गए आतंकी हमले में कोई बुराई नहीं, फ्रांसीसी चरमपंथी की बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी
फ़्रांस में टीवी चैनल के कार्यक्रम में मुसलमानों के एक कट्टर दुश्मन को बुलाए जाने पर भारी आक्रोश पैदा हो गया है।
पैट्रिक गार्डन नाम का व्यक्ति कट्टरपंथी विचार रखता है जो मुसलमानों का सफ़ाया कर दिए जाने की बात कर चुका है और न्यूज़ीलैंड में भयानक आतंकी घटना अंजाम देने वाले आंतकी का समर्थन करने की बात कहता है।
फ़्रांस के टीवी चैनल 8 के कार्यक्रम में चरमपंथी पैट्रिक ने कहा कि उसे न्यूज़ीलैंड में किए गए आतंकी हमले में कोई समस्या नज़र नहीं आती।
गार्डन ने कहा कि उसे इस्लाम और क़ुरआन से भारी समस्या है। उसने कहा कि उसे बात पर ख़ुशी है कि फ़्रांस यहूदियों का साथ देता है।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने चरमपंथी पैट्रिक के विचारों की कड़ी निंदा की। कुछ यूज़र्स ने कहा कि अगर ईसाइयों के बारे में मुसलमान इसी तरह की भाषा बोलने लगें तो क्या हालात पैदा होंगे?
नबीप बोदी नाम के वकील ने कहा कि गार्डन तो बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है इस तरह के बयान देने वाले बहुत से लोगों को सज़ाएं दी जा चुकी हैं जिनका संबंध मुस्लिम समुदाय से था।
पत्रकार फ़ायज़ा बिन मुहम्मद ने कहा कि गार्डन जो कुछ कह रहा है वत फ़्रांस के राजनैतिक और प्रचारिक गलियारों में होने वाली ज़हरीली बहसों का नतीजा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए