अमेरिका और ब्रिटेन का एजेंट बनकर काम कर रहा है सऊदी अरबः शेख़ ज़कज़की
नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के प्रमुख और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह शैख़ इब्राहीम ज़कज़की ने कहा है कि सऊदी अरब अमेरिका और ब्रिटेन का एजेंट बनकर नाइजीरिया के शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ कार्यवाहियां अंजाम दे रहा है।
समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के प्रमुख और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह शैख़ इब्राहीम ज़कज़की ने अलआलम टीवी नेटवर्क के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि दुनिया भर के देशों विशेषकर मुसलमानों ने ईरान की इस्लामी क्रांति से बहुत कुछ सीखा है और वे इस महान क्रांति को अपना रोल मॉडल मानते हैं। शेख़ ज़कज़की ने इस इंटर्व्यू में नाइजीरिया में जारी शिया मुसलमानों के आंदोलन, सऊदी अरब की भूमिका और विशेष रूप से शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की षड्यंत्रकारी योजनाएं और विश्व भर के उत्पीड़ितों का ईरान द्वारा किए जाने वाले समर्थन के संबंध में खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि ईरान सरकार और इस देश की जनता के बीच एक मज़बूत रिश्ता है, लेकिन कुछ शरारती देशों और सरकारों को ईरानी सरकार और जनता के बीच मौजूद एकता पसंद नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि ईरान की सरकार और इस देश के लोगों ने नाइजीरिया की पीड़ित जनता के समर्थन में अपनी पूरी ताक़त झोंक रखी है।
आयतुल्लाह ज़कज़की ने नाइजीरिया में शिया मुसलमानों के हुए नरसंहार में सऊदी अरब की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ बातचीत में, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि उन्होंने अफ़्रीक़ा में हिज़्बुल्लाह आंदोलन की तरह एक उभरते हुए आंदोलन को दबा दिया और इस आंदोलन के नेता ज़कज़की को ईरान की तरह इस्लामी सरकार बनाने से रोक दिया। शेख़ ज़कज़की ने इस बात पर बल दिया किहम मानते हैं कि सऊदी अरब इस नरसंहार का मुख्य कारण नहीं था, क्योंकि उसने वही किया है जो अमेरिका और ब्रिटेन ने उसे करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि आले सऊद शासन पूरी तरह अमेरिका और ब्रिटेन के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए