टी20 वर्ल्डकप, पाकिस्तान की हार, ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों के बीच ज़ुबानी जंग
टी20 वर्ल्डकप के एक रोमांचक मुक़ाबले में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया और एक बड़ा उलटफेर कर दिया।
जिम्बाब्वे की इस जीत के साथ पाकिस्तान लगभग-लगभग इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतीर जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान के सामने 131 रनों का आसान लक्ष्य रखा था।
आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी, ब्रैड इवांस की फुल लेंथ गेंद पर जोरदार प्रहार कर शाहीन अफरीदी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ लगाई। अगर पाकिस्तान वहां दो रन पूरे कर लेता तो मैच सुपर ओवर तक जा सकता था और उम्मीद थी कि वहां से पाकिस्तान इस मैच को जीत सकता था। मगर आखिरी गेंद पर मैदान पर चुस्त खड़े जिम्बाब्वे के फील्डरों ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। फील्डर ने सीधा थ्रो विकेटकीपर चकाब्वा की ओर फेंका। चकाब्वा के हाथ से जरूर गेंद छिटक गई थी, मगर अंत में उन्होंने शाहीन को रन आउट कर टीम को जीत दिलाई।
पाकिस्तान की यह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरी हार है। जिम्बाब्वे से पहले भारत से भी वह हार गया था। अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें सुपर-12 के अन्य तीन मैच जीतने के साथ अन्य टीमों की हार पर निर्भर रहना होगा।
उधर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने अपनी टीम को बधाई देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान का मज़ाक़ उड़ाये जाने से नाराज शहबाज शरीफ ने भी ट्वीट किया, "हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है .. और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है :) श्रीमान राष्ट्रपति: बधाई। आज आपकी टीम ने वास्तव में अच्छा खेला।" (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए