बांग्लादेश के मंत्री ने भारत की भूमिका को अहम बताया, तीसता का मामला भी उठाया
(last modified Wed, 02 Nov 2022 02:41:46 GMT )
Nov ०२, २०२२ ०८:११ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश के मंत्री ने भारत की भूमिका को अहम बताया, तीसता का मामला भी उठाया

बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद का कहना है कि क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने में भारत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में पत्रकारों के साथ बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि क्षेत्रीय स्थिरता, बांग्लादेश की समृद्धि और राजनीतिक स्थिरता के लिए जरूरी है और दोनों पक्षों के बीच संबंध केवल तीस्ता नदी के पानी बंटवारे से ही नहीं जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की प्रगति, भारत के राजनीतिक और पूर्ण समर्थन के बिना कभी भी संभव नहीं होगी। बांग्लादेश के सूचना मंत्री ने कहा कि किसी देश में राजनीतिक स्थिरता समृद्धि के लिए सबसे आवश्यक पूर्व-शर्तों में से एक है।

सीमा पार तीस्ता नदी के पानी के बंटवारे के मुद्दे पर हसन महमूद ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंध दोनों देशों के बीच केवल तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध बहुत विविध हैं, यह केवल तीस्ता जल-बंटवारे पर निर्भर नहीं करता है। हम कई चीजें साझा करते हैं।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत इस मुद्दे को हल करने में लगे हुए हैं और प्रगति हुई है हालांकि भारत के संविधान के तहत कुछ दायित्व और प्रक्रियाएं हैं।

बांग्लादेश के मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद मामला भविष्य में हल हो जाएगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स