चीन में कोरोना के चलते कड़ा लाक डाउन मगर संक्रमण फिर भी बढ़ रहा है
चीन ने कोविड 19 की वजह से कठोर लाक डाउन लगाया है मगर कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। कत साल नवम्बर को पिछले छह महीने सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आए।
कोरोना का संक्रमण बढ़ने की वजह से चीन ने कड़ा लाक डाउन लगा रखा है जिसके चलते उद्योगों में बड़ी रुकावट आ गई है और साथ ही रोज़मर्रा का जीवन भी प्रभावित है।
चीन ने कोविड 19 से संबंधित कठोर नीतियों में नर्मी की ख़बर का खंडन किया है। लाक डाउन की वजह से खाने पीने की चीज़ों की क़िल्लत हो गई है और तत्काल चिकित्सा सर्विसेज़ न मिल पाने की वजह से लोगों में नाराज़गी है।
7 नवम्बर को चीन में 5 हज़ार 600 कोरोना केसेज़ रिपोर्ट हुए थे। इनमें से लगभग आधी संख्या गुवांग डोंग प्रांत से रिपोर्ट हुई जो बंदरगाहों का पैदावरी केन्द्र माना जाता है।
चीन की राजधानी बीजिंग में 60 नए मरीज़ों का पता चला जिसकी वजह से वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया और कई कंपनियों ने स्टाफ़ को घर से काम करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा मध्यवर्ती चीन के शहर ज़ींग्ज़ो में दुनिया की सबसे बड़ी आईफ़ोन फ़ैक्ट्री में कड़ा लाक डाउन लगाए जाने के बाद कंपनी ने कहा है कि मोबाइल की पैदावर में रुकावट की वजह से उपभोक्ताओं को आर्डर वसूल करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
चीन के शहर होहोट के इलाक़े मंगोलिया में लाक डाउन के कारण आत्म हत्या करने वाली 55 साल की महिला की ख़बर पूरे शहर में फैल जाने से लोगों में भारी आक्रोश है। अधिकारियों ने माना है कि लाक डाउन की वजह से इमर्जेंसी सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए