ट्रम्प का नामांकरण अमरीका के लिए बुरी ख़बरः पेलोसी
(last modified Mon, 14 Nov 2022 05:40:10 GMT )
Nov १४, २०२२ ११:१० Asia/Kolkata
  • ट्रम्प का नामांकरण अमरीका के लिए बुरी ख़बरः पेलोसी

अमरीका की संसद सभापति ने डोनाल्ड ट्रम्प के नामांकरण को देश के लिए बुरी ख़बर बताया है।

अमरीकी संसद सभापति नैंसी पैलोसी ने कहा है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नामांकरण, पूरे देश के लिए बहुत बुरी ख़बर है।

पैलोसी ने एबीसी टीवी चैनेल के पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रम्प का नामांकरण क्या डेमोक्रेट्स के लिए अच्छी ख़बर है तो उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह पूरे अमरीका के लिए बहुत बुरी ख़बर है।

नैसी पैलोसी ने कहा कि ट्रम्प वह व्यक्ति है जिसने हमारी चुनावी प्रणाली को दाग़दार किया।  उसने राष्ट्रपति पद के लिए ली जाने वाली क़सम का कोई सम्मान नहीं किया।  पैलोसी ने कहा कि ट्रम्प अपने कार्यालय में एसे लोगों को लाया जो हमारे लोकतंत्र को नहीं जानते थे।

अमरीकी संसद सभापति नैंसी पैलोसी ने कहा कि जो बाइडेन को अगले चुनाव के लिए अपना नामांकरण करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि बाइडेन एक महान व्यक्ति है जिन्होंने अमरीका के लिए कई बड़े काम किये हैं।  ज्ञात रहे कि नए सर्वेक्षणों से पता चलता है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की लोकप्रियता लगातार घटती जा रही है जो इस समय 39 प्रतिशत तक घट चुकी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स