Nov २५, २०२२ १३:०२ Asia/Kolkata
  • अनवर इब्राहीम बने मलेशिया के नये प्रधानमंत्री

मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्लाह अहमद शाह ने सुधारवादी विपक्षी नेता अनवर इब्राहिम को देश का नया प्रधानमंत्री घोषित कर दिया।

इस फ़ैसले मलेशिया में खंडित जनादे‍श वाले आम चुनावों के बाद कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया। अनवर इब्राहिम अब मलेशिया के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। अनवर इब्राहीम को बृहस्पतिवार को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गयी।

आम चुनाव में अनवर के नेतृत्व वाले गठबंधन पाकतन हरपनको सर्वाधिक 82 सीटों पर जीत हासिल हुई थी हालांकि यह गठबंधन सरकार गठन के लिए जरूरी 112 सीटों के आंकड़े से काफी पीछे रह गया था लेकिन छोटे दलों से समर्थन मिलने के बाद मलेशिया के सुल्तान ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा की।

चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री मुहीयुद्दीन के मलय-केंद्रित पेरिकटन नेशनल को 73 सीटों पर जीत मिली थी। पैन-मलेशियन इस्लामिक पार्टी 49 सीटों पर जीत के साथ इस गठबंधन का सबसे बड़ा दल बनकर उभरा थी। अनवर के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता तब साफ हो गया, जब एकता सरकार के गठन के लिए विभिन्न छोटे दल उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हो गए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स