चीन सरकार की कोरोना नीतियों के विरुद्ध लोगों में आक्रोश
चीन में कोरोना के कई हज़ार नए केस सामने आए हैं।
चीन में कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए जो नियम निर्धारित किये गए थे उनका अब विरोध किया जाने लगा है।
कोरोना नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन अब इस देश के कई नगरों में हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह विरोध प्रदर्शन अब चीन की राजधानी सहित वहां के 13 नगरों में फैल चुके हैं। पुलिस इन प्रदर्शनों को रोकने के प्रयास कर रही है। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार भी किया है। इसके बावजूद कोविड-19 से संबन्धित नियमों को लेकर लोगों का क्रोध कम नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि इस बारे में हमारा धैर्य अब समाप्त होता जा रहा है।
वहां पर कल रात भी प्रदर्शन हुए। सैकड़ों लोगों के समूह ने बीजिंग में एकत्रित होकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इन चीनी प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हमको कोविड टेस्ट नहीं बल्कि आज़ादी चाहिए। वे नारे लगा रहे थे कि मास्क नहीं हमें आज़ादी दो।
हालांकि चीन में हालिया दिनों के दौरान कोरोना के मामलों में बहुत तेज़ी से वृद्धि दर्ज की गई है। वहां पर कल रविवार को कोरोना के लगभग चालीस हज़ार मामले सामने आए। सोमवार को 39495 केस सामने आए। शायद इसी विषय के कारण चीन की सरकार ने कोरोना से संबन्धित नियमों को सख्त करने का फैसला लिया है जिसका विरोध व्यापक स्तर पर सामने आ रहा है।