Dec १०, २०२२ १८:२१ Asia/Kolkata
  • दूसरे देशों को आस्थिर करने की साज़िश, साइबर हमले के लिए अमरीका में पास हुआ बड़ बजट

रूस के उप विदेशमंत्री ने अमरीका की ओर से साइबर हमलों के लिए 11 बिलियन डॉलर बजट की मंज़ूरी से पर्दा उठाते हुए बताया है कि अमरीका साइबर हमलों द्वारा अपने विरोधी देशों को कंट्रोल करेन का फ़ैसला कर चुका है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूस के उप विदेशमंत्री ओलग सीरूमोतोलोफ़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पश्चिमची देश जानकारी, डेटा और साइबर हमलों द्वारा ग़ैर दोस्त देशों को नियंत्रण करना चाहते हैं और इसके लए अमरीका ने 2023 में 11 बिलियन डॉलर का बजट विशेष किया है।  

रूस के उप विदेमंत्री ने बताया कि अक्तूर के महीने में अमरीका ने अपनी एक नई रणनीति और डाक्ट्राइन का एलान किया और उसे जी किया जिसके अनुसार जो बाइडन सरकार सारी दुनिया और साइबर स्पेस को अपने हितों के लिए प्रयोग करने की योजना रखती है।

इस डाक्ट्राइन के अनुसार चीन, अमरीका का सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी है जो अपनी आर्थिक, सामरिक और कूटनयिक शक्ति बढ़ाकर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के लिए ख़तरे पैदा कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार इस योजना में स्पष्ट रूप से बयान किया गया है कि चीन, अमरीका का मुख्य प्रतिस्पर्धी है और चीन-रूस की भागीदारी, अमरीका के लिए ख़तरे की घंटी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स