अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर वापस आ जाओ, चीन की अपने नागरिकों को सलाह
चीन ने अपने नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने का आदेश दिया है।
सोमवार को काबुल में चीनियों के होटल पर होने वाले हमले के बाद यह आदेश सामने आया है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी में चीनियों के होटल में होने वाले हमले को भयावह बताया। उन्होंने कहा कि इस हमले से बीज़िंग को गहरी ठेस पहुंची है। चीनी प्रवक्त के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान की सुरक्षा स्थति के दृष्टिगत हम अपने नागरिकों और चीनी कंपनियों को सलाह देते हैं कि वे अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर स्वदेश चले आएं।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने काबुल हमले की जाचं की मांग करते हुए तालेबान से कहा है कि तालेबान को चीनी कंपनियों और नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना चाहिए।
सोमवार को काबुल में चीनी होटल में होने वाली आतंकवादी हमले में तीन लोग मारे गए थे जबकि कुछ अन्य घायल हो गए थे। उल्लेखनीय है कि तालेबान द्वारा अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता अपने हाथों में लेने के बाद से इस देश में आतंकी गुट दाइश के हमलों में उल्लेखनीय ढंग से वृद्धि हुई है। इन हमलों की ज़िम्मेदारी एलान करके दाइश स्वयं स्वीकार करता है।
विशेष बात यह है कि तालेबान की ओर से अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा की स्थति को संतोषजनक बताए जाने के बावजूद वहां की स्थति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए