डब्ल्यूएचओ ने चीन के कोरोना आंकड़ों पर उठाए सवाल, साथ ही कहा चीन में कोई नया वेरिएंट नहीं!
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी ने कहा है कि चीन से मिलने वाली जानकारियों से यह नतीजा निकलता है कि वहां कोई नया वेरिएंट पैदा नहीं हुआ है मगर कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के आंकड़े यथार्थ से बहुत कम नज़र आते हैं।
संस्था ने कहा कि कोरोना एक बार फिर विश्व स्तर पर चिंता पैदा कर रहा है।
डब्ल्यूएचओ के इमर्जेंसी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर माइकल रायन ने जेनेवा में कहा कि हम यह समझते हैं कि चीन जो आंकड़े इस समय दे रहा है वह तथ्य को नहीं पेश करते। अस्पताल में भर्ती होने वाले, आईसीयू में रखे जाने वाले और हताहत हो जाने वाले कोरोना मरीज़ों के आंकड़े दुरुस्त नहीं लगते।
संस्था ने कहा कि हमें इस बात पर गहरी चिंता है कि चीन में संक्रमण बढ़ रहा है और हम चीन से आग्रह करते हैं कि वो जानककारियों को तेज़ी से और लगातार साझा करे।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि चीन में जो संक्रमण फैल रहा है वह बीए 5.2 वेरिएंट का संक्रमण है इसी तरह बीएफ़7 का संक्रमण भी नज़र आ रहा है। 97.5 प्रतिशत बीमार इन्हीं दो प्रकार के वायरसों से ग्रस्त पाए गए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए