न्यूज़लैंड में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, बाढ़ से जीवन हुआ अस्त-वस्त, सांसद को दोस्त के घर लेनी पड़ी शरण
(last modified Sat, 28 Jan 2023 06:44:41 GMT )
Jan २८, २०२३ १२:१४ Asia/Kolkata
  • न्यूज़लैंड में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, बाढ़ से जीवन हुआ अस्त-वस्त, सांसद को दोस्त के घर लेनी पड़ी शरण

न्यूज़ीलैंड में भारी बारिश और बाढ़ के चलते आपातकाल की घोषणा की गई है। ऑकलैंड एयरपोर्ट पर भी पानी भरा हुआ है जिससे विमानों की आवाजाही बाधित हुई है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में भारी बाढ़ और बारिश से आपातकाल घोषित किया गया है। भारी बारिश के कारण ऑकलैंड की सड़कें समंदर बन गई हैं। सड़कें पूरी तरह तलाब बन गईं हैं। गाड़ियां जहां-तहां पानी में डूबी हुई है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। ऑकलैंड एयरपोर्ट पर भी पानी भरा है। रनवे कई फिट पानी में डूबा है। विमानों की आवाजाही ठप है। बाढ़ के इस हालात को देखते हुए ऑकलैंड में आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी है। फिलहाल न्यूज़ीलैंड की सेना लोगों को निकालने में मदद दे रही है और शहर में लोगों के रहने के आपातकालीन ठिकाने बनाए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को ऑकलैंड में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को विस्थापित होने को मजबूर होना पड़ा। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से यातायात और बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।

जानकारी के अनुसार ऑकलैंड में होने वाली बारिश की 75 प्रतिशत मात्रा केवल 15 घंटों में बरस गई, यही वजह है कि शहर को बाढ़ का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि ऑकलैंड में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के असर लोगों द्वारा लंबे समय तक महसूस किए जाएंगे। वहीं ऑकलैंड निवासी और ग्रीन पार्टी के सांसद रिकार्डो मेनेंडेज़ मार्च को भी इस बाढ़ का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि वे जिस इलाक़े में रहते थे, वहां बाढ़ आ गई है जिसके कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें पास में रह रहे एक दोस्त ने उन्हें शरण दी है। उनके अनुसार, "दुर्भाग्य से ग़रीब, विकलांग और प्रवासी लोग उतने भाग्यशाली नहीं रहे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे   

टैग्स