दक्षिणी तुर्किए में 7.4 रिक्टर का भीषण भूकंप बड़े पैमाने पर तबाही
(last modified Mon, 06 Feb 2023 03:22:44 GMT )
Feb ०६, २०२३ ०८:५२ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी तुर्किए में 7.4 रिक्टर का भीषण भूकंप बड़े पैमाने पर तबाही

दक्षिणी तुर्किए में 7.4 रिक्टर के भूकंप से भारी तबाही हुई है। तुर्किए के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि दक्षिणी तुर्किए के कहरमान मरअश प्रांत का बाज़ारजीक इलाक़ा मुख्य रूप से इस भूकंप की चपेट में आया है।

अधिकारियों का कहना है कि आफ़्टर शाक्स बार बार आ रहे हैं। इस भूकंप के झटके उत्तरी सीरिया के इलाक़ों तक महसूस किए गए।

गृह मंत्री का कहना है कि इलाक़े में बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है अलबत्ता आफ़टर शाक्स की वजह से कठिनाई हो रही है। उनका कहना था कि हाताय और ग़ाज़ी अंताब में सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है जहां बचाव टीमें अपने काम में लग गई हैं।

तुर्की की अनादूलू न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि कहरमान मरअश इलाक़े में बड़े पैमाने पर आग लग गई।

स्थानीय सूत्रों से ख़बर आ रही है कि बहुत सारी इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और बचाव अभियान चल रहा है।

अब तक तुर्क प्रशासन ने जानी नुक़सान के बारे में कोई बयान नहीं दिया है मगर सोशल मीडिया पर भूकंप से प्रभावित इलाक़ों की जो वीडियोज़ आई हैं उनमें नज़र आ रहा है कि इमारतें तबाह हो गई हैं।

फ़्रांसीसी मीडिया का कहना है कि लेबनान, सीरिया और साइप्रस के लोगों को भी इस भूकंप के झटके महसूस हुए।

जर्मनी के जियोग्राफ़िकल स्टडी सेंटर ने कहा कि सोमवार की सुबह मध्य तुर्की में 7.7 रेक्टर का भूकंप आया है जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

तुर्किए उन इलाक़ों में है जहां बहुत अधिक भूकंप आते हैं। पिछले साल नवम्बर में भी 6.1 रिक्टर का भूकंप आया था जिसमें लगभग 50 लोग घायल हो गए थे। वर्ष 2020 में भी भूकंप आया था जिसमें 40 जानें गई थीं। इसी साल एक अन्य भूकंप में 114  लोग मारे गए थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स