वीडियो रिपोर्टः तुर्किए के भूकंप प्रभावित इलाक़ों से हमारे संवाददाता की ज़मीनी रिपोर्ट, अर्दोगान ने क्या दिया आदेश, लोग क्यों छोड़कर जा रहे हैं अपना उजड़ा आशियाना?
Feb ०७, २०२३ १७:१५ Asia/Kolkata
पिछले सौ वर्षों के तुर्किए के इतिहास में भूकंप के रूप में सबसे बड़ी आपदा आई है। आठ घंटों के भीतर दो बार लगभग 8 रिक्टर के भूकंप से तुर्किए के कई इलाक़ों में हर ओर तबाही फैल गई। इस भीषण भूकंप के कारण लगभग तुर्किए के 10 दक्षिणी प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं ... 6 फरवरी की सुबह से अबतक हज़ारों बेजान और घायल शरीर उनके जानने वालों और परिवार वालों के सामने से इमारतों के मलबों के नीचे से बाहर निकाले जा चुके हैं ... भूकंप पीड़ित एक व्यक्ति का कहना है कि मेरा भाई टीचर था, अपने पूरे परिवार के साथ ...
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए