छह देशों ने लिया तेल के उत्पादन में कटौती का फैसला
सऊदी अरब, संयुक्त अरब इमारात, कुवैत, ओमान, इराक़ और अल्जीरिया ने स्वेच्छा से अपने तेल उत्पादन के कटौती करने का फैसला कर लिया है।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया है कि यह देश, ओपेक के को सदस्य देशों के साथ मिलकर मई 2023 तक प्रतिदिन पांच लाख बैरल की कटौती करने जा रहा है।
इस सऊदी सूत्र का कहना था कि यह कटौती उस कटौती से अलग है जिसका फैसला 5 अक्तूबर को ओपेक की 33वीं बैठक में लिया गया था। उनका कहना था कि यह फैसला तेल बाज़ार का समर्थन करने के उद्देश्य से लिया गया है।
इसी बीच यूएई के ऊर्जा मंत्री सुहैल अलमज़रूई ने बताया है कि उनका देश अगले महीने से इस वर्ष के अंत तक स्वेच्छा से अपने तेल उत्पादन में एक लाख 44 हज़ार बैरेल प्रतिदिन की कटौती करेगा। सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात की ही भांति अपने तेल उत्पादन में कटौती करने की घोषणा इराक़, कुवैत, ओमान और अल्जीरिया ने भी की है।
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब सहित कुछ देशों द्वारा तेल के उत्पादन में कटौती की घोषणा के बाद तेल के मूल्यों में उछाल आया है।जो बाइडेन की सरकार ने छह देशों द्वारा तेल के उत्पादन में स्वेच्छा से कमी के फैसले को अतार्किक बताया है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि तेल के उत्पादन में इतनी बड़ी दैनिक कटौती के फैसले से मुद्रास्फीति या मंहगाई और अधिक बढ़ जाएगी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए