Apr २७, २०२३ १६:२१ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन के लोग ग़रीब हो चुके हैं-हाऊपिल

ब्रिटने के एक अर्थशास्त्री का कहना है कि इस देश के लोगों को यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि वे अब ग़रीब हो रहे हैं। 

हाऊ पिल ने कहा है कि जबतब ब्रिटेनवासी यह नहीं मानते कि वे ग़रीब हैं तबतक मंहगाई बढ़ेगी।  उन्होंने कहा कि जब ब्रिटेन वासी स्वयं को ग़रीब मानेंगे तभी तो वे अपने ख़र्चें कम करने के लिए तैयार होंगे।  इस अर्थशास्त्री के अनुसार अगर एसा नहीं किया जाता तो फिर क़ीमतें तेज़ी से बढ़ती रहेंगी। 

हाऊ पिल के अनुसार हम बुरी स्थित में हैं क्योंकि बिजली के बिलों मे लगातार वृद्धि हो रही है, दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं के मूल्य तेज़ी से बढ़ रहे हैं।  इन कारणों से कर्मचारी वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे हैं।  मंहगाई के कारण वेतन में वृद्धि का कोई असर नहीं हो पा रहा है।  वे कहते हैं कि हम सबको मिलकर इससे उबरने की कोशिश करनी होगी। 

याद रहे कि आर्थिक मोर्चे पर विफल रहने के कारण ही ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को अक्तूबर 2022 में अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।  ज्ञात रहे कि यूरोप के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश ब्रिटेन में इस समय मंहगाई अपने चरम पर है।  वहां के लोग अपनी ज़रूरत की चीज़ें ख़रीद नहीं पा रहे हैं।  मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए बैंक आफ इंग्लैण्ड, ब्याज दरों में लगातार वृद्धि कर रहा है।    

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए  

टैग्स