May ०१, २०२३ ०७:५७ Asia/Kolkata
  • संघर्ष विराम की घोषणा के साथ ही सूडान में झड़पें शुरू

सूडान में संघर्षरत पक्षों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति के बावजूद वहां से ताज़ा झड़पों के समाचार आ रहे हैं।

सूडान में तीन दिनों के संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद वहां के संचार माध्यमों ने संघर्षरत पक्षों के बीच फिर से हिंसक झड़पें आरंभ होने की सूचना दी है। 

अलमयादीन टीवी चैनेल के अनुसार रविवार की शाम संघर्षरत पक्षों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के फौरन बाद सूडान के राष्ट्रपति भवन के इर्दगिर्द फिर से झड़पें शुरू हो गईं।  इन ताज़ा झड़पों में हर प्रकार के हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है। 

सूडान में सशस्त्र हालिया झड़पों का आरंभ 15 अप्रैल 2023 से हुआ था।  यह संघर्ष सत्ता को लेकर है।  इन झड़पों को समाप्त कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किये गए किंतु उनका कोई उल्लेखनीय परिणाम सामने नहीं आया। 

इससे पहले भी वहां पर संघर्ष विराम के लिए प्रयास किये जा चुके हैं जिसके कारण आंशिक रूप में युद्ध विराम लागू हुआ था किंतु वह स्थाई रूप में नहीं चल सका।वहां पर सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच झड़पें लगातार जारी हैं।

शनिवार को सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करके बताया था कि देश में हालिया झड़पों के दौरान कम से कम 528 लोग मारे गए हैं जबकि इनमें 599 से अधिक लोग घायल हुए हैं।  इसी बीच विश्व के कई देशों ने सूडान में फंसे अपने नागरिकों को निकलवाने के लिए प्रयास तेज़ कर दिये हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए   

टैग्स