इमरान खान पर देश छोड़कर जाने पर लगा प्रतिबंध
(last modified Thu, 25 May 2023 11:53:45 GMT )
May २५, २०२३ १७:२३ Asia/Kolkata
  • इमरान खान पर देश छोड़कर जाने पर लगा प्रतिबंध

इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर देश छोड़कर जाने पर रोक लग गयी है।

कुछ दिन पहले शहबाज सरकार ने यह इमरान खान को दो जगह का आफर दिया था कि वे चाहें तो दुबई या लंदन दो जगह जा सकते हैं, लेकिन इसके विपरीत अब इमरान खान के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी गई है। अब वह देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे।

इमरान ही नहीं, उनके साथ उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ "पीटीआई" के 80 सदस्यों पर भी यह सख्ती बरती गई है। पार्टी के इन 80 सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किया गया है। इमरान खान के साथ उनकी बेगम बुशरा बीबी को भी सरकार द्वारा नियम कायदे में 'लपेट' लिया गया है।

शहबाज सरकार की इमरान खान और उनकी बीबी पर लगाई इस सख्ती के बीच पाकिस्तान के कई प्रांतों में अनुच्छेद 245 लगाए जानें के सरकार के फैसले को इमरान खान ने अघोषित मार्शल बताया है। ज्ञात रहे कि पाकिस्तान के संविधान के आर्टिकल 245 के तहत देश की रक्षा करने के लिए सेना को तैनात कर दिया जाता है।

सरकार के पंजाब, खैबर पख्तूनख्वाह, बलूचिस्तान और इस्लामाबाद में आर्टिकल 245 लगाए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ इमरान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल रिट में इमरान खान का कहना है कि पाकिस्तान की सेना के एक्ट 1952 के अनुसार लोगों की गिरफ्तारी, जांच और उन पर मुकदमेबाजी असंवैधानिक और अवैध है।

इमरान खान ने कहा कि पीटीआई के मेंबर्स पर पार्टी छोड़ने के लिए पाकिस्तान की सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, जो कि गलत है। यह दबाव अनुच्छेद 17 के तहत असंवैधानिक है। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स