पोलियो उन्मूलन को लेकर राष्ट्रसंघ की अफ़ग़ानिस्तान में बैठक
(last modified Fri, 26 May 2023 13:21:52 GMT )
May २६, २०२३ १८:५१ Asia/Kolkata
  • पोलियो उन्मूलन को लेकर राष्ट्रसंघ की अफ़ग़ानिस्तान में बैठक

पोलियो उन्मूलन के मुद्दे पर राष्ट्रसंघ, अफ़ग़ानिस्तान में बैठक करने जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के बालकोष यूनीसेफ ने अफ़ग़ानिस्तान में पोलियो जैसी बीमारी के उन्मूलन के उद्देश्य से बैठक की है। 

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान वे देश हैं जहां पर अब भी पोलियो जैसी बीमारी का पूरी तरह से उन्मूलन नहीं हो पाया है।  अफ़ग़ानिस्तान में अभी हाल में पोलियो के कुछ नए केस सामने आए हैंं। 

एक रिपोर्ट मेंं बतााय गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में जारी अशांति के कारण इस देश में पोलियो वैक्सीनेशन की योजना को पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सका है।  यूनीसेफ ने गुरूवार को एलान किया है कि पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत में पोलियों के दो केस सामने आने के बाद इस देश में पोलियों उन्मूलन अभियान को अधिक गंभीरता से चलाए जाने की बात कही जा रही है। यूनीसेफ वहां पर इस बारे में पहली जून से चार जून तक पोलियों के मुद्दे पर विचार-विमर्श करना चाह रहा है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के बालकोष के पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के प्रमुख सैयद कमाल शाह ने बताया है कि नंगरहार प्रांत में पोलियों के दो नए केस सामने आने से इस बारे में चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पोलियो उन्मूलन में सबसे अधिक सहायता लोगों के सहयोग से होती है अतः लोगों से अपील है कि वे इस कार्यक्रम में हमारा साथ दें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स