एयरबस और बोइंग को कड़ी टक्कर देने के लिए आसमान में उड़ा चीनी विमान, सिविल एविएशन पर दशकों से राज कर रही दो कंपनियों की चिंता बढ़ी
दुनिया को मशहूर विमान निर्माता कंपनियों बोइंग और एयरबस को टक्कर देने के लिए चीन ने यात्री विमान तैयार कर लिया है जिसने अपनी पहली उड़ान भरी।
सी-919 प्रकार के चीनी विमान ने रविवार को अपनी पहली कमर्शियल उड़ान भरी। यह चीन को मिलने वाली बहुत बड़ी कामयाबी है।
चीन के सरकारी टीवी चैनल ने विमान की उड़ान की वीडियो फ़ुटेज जारी की। विमान ने शंघाई के होंगकियाव एयरपोर्ट से सुबह साढ़े दस बजे उड़ान भरी। यह विमान 130 यात्रियों को लेकर बीजिंग के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा।
सफ़ेद रंग के विमान पर सवार होने के लिए चीनी यात्रियों में ख़ास उत्साह देखने में आया। चीन लंबे समय से एविएशन के मैदान में आत्म निर्भरता के लिए काम कर रहा है। चीन का यात्री विमान सी-919 बोइंग 737 मैक्स और एयरबस ए 320 को बाज़ार में टक्कर देगा।
चीन की कोमाक नाम की कंपनी यह विमान बना रही है लेकिन उसके बहुत से पुर्ज़े विदेश से मंगाए जा रहे हैं। सोमवार से सी919 विमान शंघाई और चन्गदू शहरों के बीच नियमित उड़ान भरा करेगा। सी -919 विमान दिसम्बर 2022 में चीन की सरकारी एयरलाइन को सौंपा गया था। कंपनी के पास 1200 विमानों का आर्डर मौजूद है।
कोमाक कंपनी सालाना 150 विमान बनाने की योजना रखती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए