May ३०, २०२३ ०९:१५ Asia/Kolkata
  • रूस के विदेशमंत्री ने अमरीका और पश्चिमी देशों को ख़बरदार कर दिया

रूस के विदेशमंत्री ने यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई में तेज़ी की बाबत पश्चिमी देशों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम और अमरीका आग से खेलना बंद करें।

रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने अपने ताज़ा इन्टरव्यू में कहा कि पश्चिम देश विशेषकर अमरीका, यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई दुगनी करके आग से खेल रहे हैं जिससे बाज़ रहने की ज़रूरत है।

उन्होंने पश्चिम की ओर से यूक्रेन को एफ़-16 जेट फ़ाइटर से लैस करने के इशारों की कड़ी आलोचना करते हुए इसे अस्वीकार्य और भड़काऊ कार्यवाही क़रार दिया।

इससे पहले सर्गेई लाइवरोफ़ की चीन के विशेष एलची से मुलाक़ात हुई थी। इस मौक़े पर उन्होंने इस बात को दोहराया कि रूस, निरंतर यूक्रेन की जंग के राजनैतिक और कूटनयिक मार्गों से हल का प्रतिबद्ध है।

उधर यूक्रेन के रक्षामंत्री एलेक्सी रज़ेन्कोफ़ ने रविवार को दावा किया था कि तकनीकी विषयों में भूमि प्रशस्त होते ही, यूक्रेनी पायलटों को एफ़-16 की ट्रेनिंग देने का क्रम शुरु हो जाएगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स