फिर लड़खड़ाकर गिरे बाइडेन, बोले चोट नहीं लगी
(last modified Fri, 02 Jun 2023 12:23:05 GMT )
Jun ०२, २०२३ १७:५३ Asia/Kolkata
  • फिर लड़खड़ाकर गिरे बाइडेन, बोले चोट नहीं लगी

अमरीकी राष्ट्रपति एक कार्यक्रम के दौरान लड़खड़ाकर गिर गए।

अमरीका की वायुसेना की अकादमी के कार्यक्रम के दौरान जो बाइडेन, मंच पर लड़खड़ाकर गिर गए। 

अमरीकी राष्ट्रपति इस देश की वायुसेना अकादमी के मंच पर गुरूवार को स्नातकों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे।  अभिवादन करने के बाद जब बाइडेन अपनी सीट की ओर जाने लगे तो वे लड़खड़ाकर गिर गए। 

इसी बीच दो अधिकारियों ने उनको सहारा दिया और सीट की ओर जाने में उनकी सहायता की।  अमरीकी राष्ट्रपति ने स्वयं इसपर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वे एक रेत के बैग से टकराकर गिर गए थे। 

80 वर्षीय जो बाइडेन के साथ इससे पहले भी लड़खड़ाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।बाइडेन के प्रतिद्वदवी, इस प्रकार की घटनाओं को लेकर उनपर सवाल उठाते रहे हैं। 

इन लोगों का कहना है कि एसे हालात में क्या जो बाइडेन अमरीकी राष्ट्रपति जैसे शीर्ष पद पर बने रहने के योग्य बाक़ी रहे है? हालांकि अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति इस देश के अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव में 2024 में फिर से अपनी क़िस्मत आज़माना चाहते हैं। 

अमरीकी राष्ट्रपति के निजी चिकित्सक उनकी जांच करने के बाद फरवरी में ही बता चुके हैं कि अस्सी साल के बाइडेन स्वस्थ्य और फुर्तीले हैं जो राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारियों को कुश्लता से निभाने में सक्षम हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स