पिता-पुत्र समेत टाइटैनिक जहाज़ का मलबा देखने गए सभी पांच लोगों की मौत, पनडुब्बी टाइटन में हुआ था धमाका
(last modified Fri, 23 Jun 2023 03:37:17 GMT )
Jun २३, २०२३ ०९:०७ Asia/Kolkata
  • पिता-पुत्र समेत टाइटैनिक जहाज़ का मलबा देखने गए सभी पांच लोगों की मौत, पनडुब्बी टाइटन में हुआ था धमाका

पनडुब्बी टाइटन में सवार होकर अटलांटिक सागर में 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज़ के मलबे को देखने के लिए गए सभी पांच लोगों की मौत हो गई है।

टाइटन में सवार पांच लोगों में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश करोड़पति शहज़ादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद भी शामिल थे। शहज़ादा दाऊद की उम्र 48 साल थी, जबकि उनके बेटे सुलेमान की उम्र 19 साल थी।

 हज़ादा दाऊद एक बड़े कारोबारी थे, जो ब्रिटेन में प्रिंस ट्रस्ट चैरिटी के बोर्ड के सदस्य भी थे।

अमरीकी कोस्ट गार्ड ने पनडुब्बी के मलबा खोजे जाने और उस पर सवार यात्रियों की मौत की पुष्टि कर दी है। अमरीकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने बताया है कि पनडुब्बी के पांच हिस्से टाइटैनिक जहाज़ के मलबे के अगले हिस्से के पास मिले हैं।

समुद्र में डूबे टाइटैनिक जहाज़ को देखने के लिए जा रही टाइटन पनडुब्बी के क्रू का समुद्र के ऊपर मौजूद उसके जहाज़ पोलर प्रिंस से संपर्क टूट गया था। रविवार को यह संपर्क एक घंटे 45 मिनट में ही टूट गया था।

तलाशी अभियान में शामिल विशेषज्ञों ने बताया कि पनडुब्बी में विस्फ़ोट हुआ था। msm

टैग्स