राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प होंगे रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी
(last modified Fri, 27 May 2016 09:52:52 GMT )
May २७, २०१६ १५:२२ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प होंगे रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी

डोनाल्ड ट्रम्प को अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने का ज़रूरी समर्थन मिल गया है।

राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए उम्मीदवारों को इस साल कम से कम 1237 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल होना चाहिए और इस समय ट्रम्प को इतने ही प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल हो चुका है। अभी सात जून को होने वाले आरंभिक चुनाव के 303 मत बाक़ी है और अमरीका के इस विवादित अरबपति को उनमें से भी कुछ वोट अवश्य मिलेंगे, इस प्रकार यह निश्चित हो गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ही रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

ट्रम्प ने इतने मत प्राप्त करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के 16 उम्मीदवारों से प्रतिस्पर्धा की है। उन्होंने जून 2015 में राष्ट्रपति पद के चुनव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने की घोषणा की थी। पार्टी जुलाई में अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी। पार्टी के भीतर होने वाले चुनावों के परिणाम सामने आने के बाद उनके प्रतिद्वंद्वियों टेड क्रूज़ और जाॅन केसिक ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी थी जिसके बाद अब ट्रम्प ही रिपब्लिकन पार्टी के एकमात्र प्रत्याशी के रूप में बाक़ी बचे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प न्यूयार्क में रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं और अमरीका के सबसे बड़े पूंजीपतियों में से एक माने जाते हैं। चुनावी सभाओं के दौरान मुस्लिम विरोधी बयान देने के कारण उनकी देश के भीतर और बाहर काफ़ी आलोचना हुई है। (HN)