भंग कर दी गई पाकिस्तान की संसद
राशिद अलवी द्वारा पाकिस्तान की संसद को भंग कर दिया गया।
पाकिस्तान मे संसद को भंग कर दिया गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की सलाह पर इस देश के राष्ट्रपति राशिद अलवी ने वहां की संसद को भंग कर दिया।
पाकिस्तान के संचार माध्यमों के अनुसार इस देश के राष्ट्रपति ने मध्यावधि चुनाव आयोजित कराए जाने के उद्देश्य से वहां की संसद को भंग कर दिया। इस हिसाब से आगामी 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में चुनाव कराए जाने चाहिए।
पाकिस्तान के संविधान के अनुसार इस देश की संसद का कार्यकाल 12 अगस्त 2023 को समाप्त हो जाएगा उसके बाद 60 दिन के लिए एक कार्यवाहक सरकार का गठन होगा जो आम चुनाव कराए जाने के लिए काम करेगी। संसद को भंग करने के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संसद को संविधान के आर्टिकल-58 के अंतर्गत भंग किया गया। इसको संवैधानिक कार्यकाल पूरा होने से केवल तीन दिन पहले भंग किया गया।
पाकिस्तान में राजनैतिक परिवर्तन एसी स्थति मे हो रहे हैं कि जब इस देश के न्यायालय ने अभी हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल भेज दिया है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान पर चुनाव लड़ने के लिए 5 साल की रोक लगा दी है जबकि उनको 3 साल की सज़ा सुनाई गई है।
न्यायालय द्वारा स्वयं को दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अदालत के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है। उनका कहना है कि उनके बारे में जज का फैसला पक्षपातपूर्ण था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए