पाकिस्तान, ईशनिंदा के आरोप में 5 चर्च जला दिए गये
पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में एक बार फिर अल्पसंख्यकों पर हमले किए गये।
बुधवार को कट्टरपंथियों की एक भीड़ ने पंजाब प्रांत में कम से कम पांच चर्चों पर हमले कर दिए। गुस्साई भीड़ चर्च के अंदर घुस आई और जमकर तोड़फोड़ की और बाद में चर्च में आग भी लगा दी।
यह घटना फ़ैसलाबाद ज़िले के जड़ांवाला की है।
जड़ांवाला के पादरी इमरान भट्टी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भीड़ ने पांच चर्चों में आग लगा दी। गुस्साई भीड़ ने जड़ांवाला में सेल्वेशन आर्मी चर्च, यूनाइटेड प्रेसबिटेरियन चर्च, अलायड फाउंडेशन चर्च पर हमला किया। इनके अलावा दो और चर्चों को निशाना बनाया गया।
बताया जाता है कि ग़ुस्साई भीड़ का कहना था कि ईसाई समुदाय के कुछ लोगों ने पवित्र क़ुरआन का अनादर किया था। पुलिस के मुताबिक़, एक ईसाई व्यक्ति और उसकी बहन ने क़ुरआने मजीद का अपमान किया और आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी।
भट्टी बताया कि भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपी ईसाई व्यक्ति के घर को भी तहस-नहस कर दिया जबकि ग़ुसाई भीड़ ईसाईयों के क़ब्रिस्तान में भी घुस गयी और वहां तोड़फोड़ की।
पुलिस ने बताया कि मसीह परिवार भाग गया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई है। पुलिस ने आरोपी के घर को भी अपने घेरे में लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब ग़ुस्साई भीड़ अल्पसंख्यकों के घरों और चर्चों पर हमले कर रही थी तो पुलिस वहां मौजूद थी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए