न्यूयार्क की मस्जिदों से गूंजी अज़ान की आवाज़, लाउड स्पीकर इस्तेमाल करने की मिली इजाज़त
अमरीका के शहर न्यूयार्क में नमाज़े जुमा की अज़ान की आवाज़ लाउड स्पीकर से गूंजी जो शहर के मेयर एरिक एडम्ज़ के कुछ दिन पहले के निर्णय के बाद इस शहर में पहली बार हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ़ दर्जनों मुसलमानों ने मीरलैंड के बल्टीमोर शहर की नगरपालिका की इमारत के ग्राउंड पर जुमे की नमाज़ अदा की और न्यूयार्क के मेयर के निर्णय की सराहना की और दूसरे शहरों में भी इसी तरह का निर्णय लिए जाने की मांग रखी गई।
लोगों ने नमाज़े जुमा अदा करने के दृष्य का सोशल मीडिया पर लाइव ब्राडकास्ट किया।
गत 29 अगस्त को एरिक एडम्ज़ ने कहा कि नई नियमों के अनुसार अब मस्जिदों को लाउड स्पीकर पर अज़ान देने के लिए विशेष रूप से अनुमति लेने की ज़रूरत नहीं होगी वो जुमे की अज़ान के लिए लाउड स्पीकर इस्तेमाल कर सकेंगी जबकि रमज़ान के महीने में मग़रिब की अज़ान भी लाउड स्पीकर पर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जुमे का दिन इस्लाम में पवित्र दिन है जबकि रमज़ान में लोग मग़रिब के समय अपना रोज़ा इफ़तार करते हैं।
एडम्ज़ ने कहा कि लंबे समय से यह असंतोष था कि हमारे समाज के लोगों को लाउड स्पीकर पर अज़ान देने की अनुमति नहीं है मगर हम पुराना नियम तोड़ते हैं और कहते हैं कि मस्जिदों और नमाज़ख़ानों को अब जुमे को लाउड स्पीकर पर अज़ान देने का अधिकार है इसके लिए उन्हें अलग से अनुमति लेने की ज़रूरत नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए