यूक्रेन के रक्षामंत्री किये गए बर्ख़ास्त
(last modified Mon, 04 Sep 2023 04:20:39 GMT )
Sep ०४, २०२३ ०९:५० Asia/Kolkata
  • यूक्रेन के रक्षामंत्री किये गए बर्ख़ास्त

यूक्रेन युद्ध का नेतृत्व करने वाले इस देश के रक्षामंत्री को उनके पद से हटा दिया गया

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रविवार की रात इस देश के रक्षामंत्री रेजनीवोव को बर्ख़ास्त कर दिया। 

ईरान प्रेस के अनुसार विलादेमीर ज़ेलेंस्की ने ओलेक्सी रेजनीकोव को उनके पद से हटा दिया।  उन्होंने कहा कि वे संसद से मांग करेंगे कि वह रूस्तम ओमेरोव को यूक्रेन के रक्षामंत्री के पद के लिए चयन करे।

ओलेक्सी रेजनीकोव को अपदस्त करने का कारण बताते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि लंबे समय से चल रहे युद्ध में देश की सेना को उमेरेव जैसे व्यक्ति की आवश्यकता है।  अगर देखा जाए तो फरवरी 2022 से आरंभ होने वाले यूक्रेन युद्ध में यह बहुत ही महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।   

रेजनीकोव ने रविवार को कहा था कि यूक्रेन ने वचन दिया है कि वह नेटो द्वारा दिये गए हथियारों का प्रयोग रूस के विरुद्ध नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन इन हथियारों का प्रयोग रूस के विरुद्ध  तो नही करेगा किंतु क्रीमिया जैसे क्षेत्रों में उनका प्रयोग हो सकता है। 

अपने पद से हटाए जाने वाले यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने 3 सितंबर को अपने साक्षात्कार में बताया था कि यूक्रेन ने युद्ध आरंभ होने से लेकर अबतक अपने पश्चिमी समर्थकों से लगभग 100 अरब डालर की सैन्य सहायता हासिल की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स