चीन की मुहब्बत उमड़ने लगी जो बाइडेन के भीतर
जी-20 की बैठक में चीन के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति ने बाइडेन को चिंतित कर दिया है।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति की ग़ैर मौजूदगी से वे निराश हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर मैं उत्सुक हूं किंतु यह सुनकर थोड़ा निराश हुआ कि इसमें शी जिनफिंग हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि वे जल्द ही शी जिनफिंग से मुलाक़ात करेंगे।
इसी बीच वाइट हाउस की ओर से घोषणा की गई है कि जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के उद्देश्य से राष्ट्रपति जो बाइडेन सात सितंबर को भारत जाएंगे। वे वहां पर 10 सितंबर तक रहेंगे जहां पर सम्मेलन से इतर वे भारत के प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं से मुलाक़ात करेंगे।
जानकार सूत्रों का कहना है कि चीन के राष्ट्रपति नई दिल्ली में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। इस सम्मेलन में शी जिनफ़िंग के स्थान पर चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भाग लेंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए