अफ़ग़ानिस्तान में अब भी है आतंकवाद का ख़तराः पाकिस्तान
अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवाद का ख़तरा समाप्त नहीं हुआ है।
मसूद ख़ान ने अमरीका में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी के बाद से अबतक वहां पर आतंकवाद का ख़तरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि जबसे अमरीकी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान से गए हैं उस समय से अबतक पाकिस्तान में होने वाले विभिन्न आतंकी हमलों में 1500 से अधिक लोग मारे गए हैं।
पाकिस्तान के राजदूत ने बताया कि इस्लामाबाद और वाशिग्टन ने फैसला किया है कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में परस्पर सहयोग करके वर्तमान सुरक्षा ख़तरों को दूर किया जाए। मसूद ख़ान का कहना था कि पूरे क्षेत्र की स्थिरता, अफ़ग़ानिस्तान की स्थति पर निर्भर है।
इसी बीच पाकिस्तान के संचार माध्यमों में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार पिछले दो वर्षों के दौरान इस देश के भीतर आतंकवादी घटनाओं में अभूतपूर्व ढंग से वृद्धि हुई है। उनका मानना है कि पाकिस्तान के ख़ैबर पख़तूनख़ा और बलोचिस्तान में की जाने वाली कई आतंकी और आत्मधाती कार्यवाहियों की ज़िम्मेदारी दाइश तथा तहरीके तालेबान से स्वीकार की है। अगस्त के महीने में पाकिस्तान में कम से कम 99 आतंकी हमले किये गए। हालिया आतंकी हमलों में पाकिस्तान के कई सुरक्षा बल ही मारे गए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए