तालेबान और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षाबलों के बीच झड़प
तालेबान की पाकिस्तान के साथ फिर झड़प हुई है।
अफ़ग़ानिस्तान से मिलने वाली पाकिस्तान की सीमा पर तालेबान और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षाबलों के बीच गंभीर झड़पों की सूचना है। यह झड़प, पश्चिमोत्तरी पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र तूरख़म में हुई।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इस झड़प के बाद दोनो देशों के संयुक्त राजमार्ग बंद कर दिये गए जिसके कारण हर प्रकार का यातायात रुक गया है। पाकिस्तान के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह झड़प, तालेबान की ओर से पाकिस्तानी सेना के विरुद्ध उत्तेजक कार्यवाही के बाद हुई।
इसी बीच पाकिस्तान की सेना के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि कुछ आतंकवादियों ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के निकट पाकिस्तान के ठिकानों पर फाएरिंग की थी जिनके अड्डे पहले अफ़ग़ानिस्तान के नूरिस्तान और कुनर प्रांतों में थे। पाकिस्तान की सेना ने बताया है कि आतंवादियों के साथ गोलीबारी में 12 आक्रमणकारी मारे गए जबकि पाकिस्तान की सेना के 4 जवान भी मारे गए। पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार आतंकवादी चतराल क्षेत्र से देश के भीतर घुसने के प्रयास कर रहे थे।
पिछले सप्ताह पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के हाथों अमरीका और नेटो के हथियार लग गए हैं जो कि पाकिस्तान के लिए बहुत ही ख़तरनाक बात है।