Sep ०७, २०२३ १८:२५ Asia/Kolkata
  • पुतीन ने पूरी तरह जी-20 से बनाई दूरी, रूसी राष्ट्रपति के नए फ़ैसले ने मोदी की बढ़ाई चिंता!

भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। राजधानी दिल्ली को मेहमानों के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच रूसी राष्ट्रपति पुतीन बार-बार भारतीय प्रधानमंत्री को झटके दे रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में जहां पहले से ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के शामिल न होने की पुष्टि हो चुकी है वहीं अब उनके वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए इस सम्मेलन को संबोधित किए जाने की योजना नहीं रद्द हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, क्योंकि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जी-20 सम्मेलन में मौजूद रहेंगे इसलिए पुतीन अब वीडियो के ज़रिए भी इस सम्मेलन को संबोधित नहीं करेंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या रूसी राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों के लिए एक अलग वीडियो संदेश भेजने की योजना बना रहे हैं , उन्होंने कहा , “नहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधन की कोई योजना नहीं है। वहीं इससे पहले पेसकोव ने कहा था कि पुतीन अपने व्यस्त एवं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के मद्देनज़र नौ और 10 सितम्बर को भारत में होने वाले जी20 सम्मेलन शामिल नहीं होंगे और उनका मुख्य फोकस यूक्रेन में एक 'विशेष सैन्य अभियान' पर है।

ग़ौरतलब है कि दक्षिण अफ़्रीक़ा में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में भी पुतीन शामिल नहीं हुए थे हालांकि इस मौक़े पर उन्होंने अपना वर्चुअल संबोधन दिया था। बता दें कि इससे पहले भी जी-20 के सम्मेलनों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, रूस ने दो बार तथा चीन, फ्रांस, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण अफ़्रीक़ा ने एक बार राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष की बजाय किसी अन्य प्रतिनिधि नेता को भेजा है। सऊदी अरब ने नौ बार निचले स्तर के प्रतिनिधि के साथ भाग लिया है। जिसमें 2017 में एक बार बिना पोर्टफोलियो वाले राज्य मंत्री की भागीदारी शामिल है। जी-20 का अगला शिखर सम्मेलन आगामी वर्ष ब्राज़ील में होगा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स