Sep ०९, २०२३ १०:५२ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान के कमांडरों की बैठक, सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर हुई चर्चा

पाकिस्तान की सेना के कमांडरों ने देश की सीमा की स्थति को लेकर एक बैठक की है। 

पाकिस्तान की सेना की ओर से शुक्रवार को बयान जारी करके बताया गया था कि सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर के नेतृत्व में सैन्य कमांडरों की बैठक रावलपिंडी में हुई। 

रावलपिंडी में होने वाली इस बैठक में अफ़ग़ानिस्तान और ईरान से मिलने वाली पाकिस्तान की सीमाओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया।  बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के मुद्दे पर चर्चा हुई।  पाकिस्तान की सेना ने घोषणा की है कि देश की सशस्त्र सेना, आतंकवादियों और उनकी सहायता करने वालों के विरुद्ध पूरी दृढ़ता के साथ कार्यवाही करेगी। 

याद रहे कि अफ़ग़ानिस्तान से मिलने वाली पाकिस्तान की सीमा पर होने वाली झड़पों को अब एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।  पिछले दो वर्षों में होने वाली इस प्रकार की झड़पतं में सैकड़ों लोग हताहत और घायल हुए हैं। 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से उसके क्षेत्र में हमले किये जाते हैं।  पाकिस्तान के इस दावे को तालेबान हमेशा नकारते आए हैं।  उनका कहना है कि वे अफ़ग़ानिस्तान की भूमि को किसी भी पड़ोसी देश के विरुद्ध प्रयोग होने की अनुमति नहीं देंगे।  पाकिस्तान के अनुसार टीटीपी के सदस्य अफ़ग़ानिस्तान की ओर से पाकिस्तान में हमले करते रहते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

  

टैग्स