तहरीके तालेबान पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से पाकिस्तान पर हमला कियाः पाकिस्तान
(last modified Tue, 12 Sep 2023 05:31:47 GMT )
Sep १२, २०२३ ११:०१ Asia/Kolkata
  • तहरीके तालेबान पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से पाकिस्तान पर हमला कियाः पाकिस्तान

पाकिस्तान की प्रभारी सरकार के गृहमंत्री ने कहा है कि तहरीके तालेबान पाकिस्तान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान की भूमि से पाकिस्तान पर हमला किया है।

इस्लामाबाद सरकार ने हमेशा तालेबान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने तहरीके तालेबान पाकिस्तान को अफगानिस्तान में शरण दी है और वहां से वे पाकिस्तान पर आतंकवादी हमले करते हैं परंतु अफगानी तालेबानी ने सदैव इस दावे का खंडन किया है।

पाकिस्तान ने बारमबार कहा है कि वह अफगानिस्तान के अंदर तालेबान के खिलाफ कार्यवाही करेगा। समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार सरफराज़ अहमद भुग्टी ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कांफ्रेन्स में कहा कि पाकिस्तानी तालेबान ने अफगानिस्तान की भूमि का प्रयोग करके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखाह के चतराल क्षेत्र पर हमला किया है।

इससे पहले पाकिस्तान की विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलोच ने भी कहा था कि अफगानिस्तान की ओर से सुरक्षा चुनौतियों के कारण सीमावर्ती क्रासिंग तूरखम को बंद कर दिया गया है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि तहरीके तालेबान पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कुन्नड़ और नूरिस्तान प्रांत से चितराल पर हमला किया है।

इस हमले पर और सीमावर्ती पास तूरखम की लड़ाई पर आपत्ति जताने के लिए पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय में अफगानिस्तान के राजदूत को तलब किया गया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स