अफ़ग़ानी शरणार्थियों के विरुद्ध कार्यवाही का भुगतान, पाकिस्तान को करना पड़ेगाःतालेबान
(last modified Fri, 03 Nov 2023 09:50:14 GMT )
Nov ०३, २०२३ १५:२० Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानी शरणार्थियों के विरुद्ध कार्यवाही का भुगतान, पाकिस्तान को करना पड़ेगाःतालेबान

पाकिस्तान से जिस प्नकार से अफ़ग़ानी शरणार्थियों को बाहर निकाला जा रहा है उसपर तालेबान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान के पलायनकर्ताओं के निष्कासन पर तालेबान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।  तालेबान का कहना है कि पाकिस्तान को अपने इस काम के नतीजे पर भी नज़र रखनी चाहिए। 

तालेबान के रक्षामंत्री मौलवी मुहम्मद याक़ूब मुजाहिद ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थियों का न तो सामान ज़ब्त करना चाहिए और न ही उनपर अत्याचार करने चाहिए।  उनका कहना था कि पाकिस्तान जो भी कार्यवाही अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थियों के विरुद्ध करेगा इस्लामाबाद को उसका भुगतान करना पड़ेगा।

मुजाहिद का कहना था कि पाकिस्तान ने जो फैसला किया है उसने शरणार्थियों को संकट में डाल दिया है।  इससे पहले तालेबान के विदेश मंत्रालय के प्रभारी ने भी पाकिस्तान के इस काम की निंदा करते हुए इसको अमानवीय कृत्य बताया था।  शीर मुहम्मद ने चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने अगर अपनी इस नीति पर पुनर्विचार नहीं किया तो फिर काबलु इसपर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर होगा। 

ज्ञात रहे कि जब से पाकिस्तान की ओर से इस देश में बिना क़ानूनी डाक्यूमेंट के रहने वाले अफ़ग़ानी नागरिकों को निकाला जा रहा है उसी समय से अफ़ग़ानी शरणार्थियों के साथ पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के हिंसक व्यवहार की तस्वीरें सामने आ रही हैं।   

टैग्स