पाकिस्तान में एयरफ़ोर्स ट्रेनिंग एयरबेस पर आतंकी हमले की कोशिश
(last modified Sat, 04 Nov 2023 06:50:20 GMT )
Nov ०४, २०२३ १२:२० Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में एयरफ़ोर्स ट्रेनिंग एयरबेस पर आतंकी हमले की कोशिश

पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला नाकाम किया गया है। सेना का कहना है कि एयरफ़ोर्स ट्रेनिंग एयरबेस मियांवाली पर आतंकियों ने हमले की कोशिश की जिसे नाकाम बना दिया गया।

पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग से जारी बयान में बताया गया कि मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर आतंकियों ने आज सुबह हमले की कोशिश की जिसे सेना के जवानों ने सही समय पर प्रभावी तरीक़े से जवाबी कार्यवाही करके नाकाम बना दिया।

बयान के अनुसार तीन आतंकियों ने एयरबेस में दाख़िल होने की कोशिश की। इस झड़प में पहले से ग्राउंड तीन विमानों को कुछ नुक़सान पहुंचा है जबकि एक फ़्यूल हाउज़र भी ज़द में आ गया।

इस हमले के बाद पूरे इलाक़े की कांबिंग की जा रही है और आप्रेशन जारी है। सेना ने यह भी कहा है कि हम आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने का ठोस इरादा रखते हैं।

टीटीपी की ओर से पिछले साल नवम्बर में सरकार के साथ युद्ध विराम समाप्त होने का एलान किया गया उसके बाद से कई आतंकी हमले हो चुके हैं।

कल तीन नवम्बर को भी बलोचिस्तान के गवादर में सुरक्षा बलों की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें सेना के 14 जवान मारे गए।

इससे पहले ख़ैबर पख़्तूनख्वा के डेरा इसमाईल ख़ान में पुलिस पर किए गए हमले में 5 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स