टीटीपी को हमारे वाले कर दो हम उनसे निबट लेंगेः अनवारुल काकड़
टीटीपी को लेकर तालेबान और पाकिस्तान के बीच नोक-झोंक बढ़ती जा रही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि तालेबान को चाहए कि या तो वह आतंकवादियों से मुक़ाबला करे या फिर उनको इस्लामाबाद के हवाले कर दे।
जियो न्यूज़ को दिये इन्टरव्यू में अनवारुल हक़ काकड़ ने रविवार को तालेबान से मांग की है कि या तो वे स्वयं ही टीटीपी का मुक़ाबला करे और अगर एसा नहीं कर पा रहा है तो फिर उनको पाकिस्तान के हवाले कर दे। पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के भीतर टीटीपी या तहरीके तालेबान पाकिस्तान की गतिविधियां, मध्य एशियन देशों की तुलना में बहुत अधिक हैं।
काकड़ का यह बयान एसी हालत में आया है कि तालेबान के अधिकारी हमेशा से अफ़ग़ानिस्तान के भीतर विदेशी गुटों की उपस्थति को नकारते आए हैं। टीटीपी नामक सशस्त्र गुट, आरंभ से ही पाकिस्तान की सरकार का विरोधी रही है। इस देश के उत्तरी हिस्से में की जाने वाली बहुत सी आतंकी कार्यवाहियों में इस सशस्त्र गुट का हाथ बताया जाता है। इस्लामाबाद का दावा है कि अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान इसका समर्थन करते हैं।
याद रहे कि हालिया कुछ महीनों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच गंभीर शाब्दिक युद्ध चल रहा है जिसमें आए दिन दोनों ओर से आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए