Dec ०९, २०२३ १७:४८ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन युद्ध के शोल फिर भड़के! यूक्रेनी सैनिकों के ठिकानों पर रूसी क्रूज़ मीसाइलों की बौछार

पश्चिमी मीडिया ने यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि रूस ने शुक्रवार की सुबह यूक्रेनी ठिकानों पर क्रूज़ मिसाइलों की बौछार की, जो लगभग 80 दिनों के विराम के अंत के बाद एक बार फिर युद्ध की आग भड़कने की ओर इशारा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, कीव शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा है, कीव में हवाई हमला लगभग दो घंटे तक चला, लेकिन हवाई सुरक्षा ने राजधानी की ओर आने वाली सभी मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोक दिया। हालाँकि, यूक्रेनी आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि कीव में कुछ घरों को इस हमले में नुक़सान पहुंचा है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने घोषणा की, यूक्रेन के मध्य निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में पावलोह्रद पर मिसाइल हमले में एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। इस बीच, पूर्वी खार्किव क्षेत्र में रात भर हुए हमलों में एक व्यक्ति की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। कुपियांस्क ज़िले और खार्किव शहर में नुक़सान की सूचना मिली है, जिसमें एक क्षतिग्रस्त आवासीय इमारत और कई प्रभावित अपार्टमेंट और कारें शामिल हैं।

खार्किव क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव के अनुसार, रूस ने छह एस-300 मिसाइलों से खार्किव को निशाना बनाया, जिसके बाद यूक्रेनी अभियोजक जनरल के कार्यालय ने जांच शुरू कर दी। पूरे यूक्रेन में 19 मिसाइलों से युक्त मिसाइल बैराज, दो महीनों में इस तरह का पहला हमला था। पश्चिमी खुफ़िया आकलन ने सर्दियों के मौसम में बुनियादी ढांचे पर बमबारी की संभावना की चेतावनी दी थी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक़, यूक्रेनी वायु सेना कमान के प्रवक्ता यूरी इहनाट के अनुसार, लॉन्च की गई 19 मिसाइलों में से 14 को कथित तौर पर कीव और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में नष्ट कर दिया गया था। बता दें कि “79 दिनों के लंबे विराम के बाद, रूस ने टीयू-95एमएस रणनीतिक विमान द्वारा लॉन्च की गई क्रूज़ मिसाइलों के साथ हमले फिर से शुरू कर दिए हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स