क्रिसमस पार्टी में 12 लोगों की गोली मारकर हत्या
मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के साल्वाटियेरा नगर पालिका में क्रिसमस पार्टी के दौरान कम से कम 12 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 10 लोग घायल हो गए।
गुआनाजुआटो के अधिकारियों ने इस मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया कि घायलों को नगर पालिका के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक सशस्त्र हमलावरों का एक समूह अप्रत्याशित रूप से पहुंचा और पोसाडा प्रतिभागियों पर गोलियां चला दीं इनमें से अधिकांश युवा थे।
क्षेत्र में सामाजिक परियोजनाओं को बढ़ावा देने वाले टिएरा नेग्रा फाउंडेशन ने बताया कि छह लोग बंदूकों के साथ कार्यक्रम में दाखिल हुए और इकट्ठा हुए 100 या उससे अधिक युवाओं के बीच घूमना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमें एहसास हुआ कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था और जब उनसे पूछा गया कि वे कौन हैं तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
इसी मध्य साल्वाटिएरा के मेयर जर्मन सर्वेंट्स ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि मैं आज सुबह सैन जोस डेल कारमेन के समुदाय में हुई हिंसा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता हूं। हम अभियोजक के कार्यालय के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
गुआनाजुआटो मेक्सिको में सबसे हिंसक राज्यों में से एक है। इसका मुख्य कारण आपराधिक गिरोहों की उपस्थिति है जिसमें ड्रग कार्टेल भी शामिल है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हाल के वर्षों में गुआनाजुआटो में इसी तरह के 3,029 हमले दर्ज किए गए हैं। यह राज्य मेक्सिको में सबसे अधिक हत्या वाले राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए