पाकिस्तानः इमरान ख़ान का नामांकन पत्र रद्द, पार्टी के चेयरमैन ने कहा पूरा सिस्टम हमारे ख़िलाफ़ सक्रिय
पाकिस्तान में तहरीके इंसाफ़ पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं।
पहले लाहौर और उसके बाद मियांवाली सीट से इमरान ख़ान के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए साथ ही पार्टी के दूसरे कई नेताओं और पूर्व सांसदों के नामांकन पत्र भी रद्द कर दिए गए जाने की ख़बरें हैं।
पीटीआई के आफ़िशियल एक्स अकाउंट से जारी की गई पोस्ट में कहा गया है कि पीटीआई के अहम नेताओं में से लगभग 90 प्रतिशत के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। इनमें पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी भी शामिल हैं।
तहरीके इंसाफ़ पार्टी के वकील ने कहा है कि नामांकन पत्र रद्द होने के ख़िलाफ़ ट्रिब्यूनल में अपील दायर की जाएगी क्योंकि हम पहले ही रिटर्निंग अफ़सर पर अविश्वास ज़ाहिर कर चुके हैं। वकील का कहना है कि अफ़सर के ख़िलाफ़ पहले ही जांच चल रही है उस पर करप्शन के आरोप हैं।
पीटीआई चेयरमैन बैरिस्टर गौहर अली ख़ान ने आरोप लगाया कि देश भर में सरकारी मशीनरी पीटीआई उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ सक्रिय है।
आम चुनावों का पहला चरण पूरा होने पर बैरिस्टर गौहर अली ख़ान ने अपने एक बयान में कहा कि देश भर में चुनावी प्रक्रिया और कार्य शैली गंभीर उल्लंघनों और अनियमितताओं के साथ जारी है।
उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी हमारी पार्टी के उम्मीदवारों को डराने धमकाने में लगी है। गौहर अली ख़ान का कहना था कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करने में पूरी तरह नाकाम है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए