पाकिस्तान में फिर हुआ आत्मघाती हमला, दो सैनिकों समेत कई घायल
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वज़ीरिस्तान क्षेत्र में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वा में एक बार फिर आत्मघाती धमाके की ख़बर सामने आ रही है। धमाके के बाद मौक़े पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी वज़ीरिस्तान ज़िले के मीर अली तहसील के मचाई इलाक़े में गुंडीसर चौकी के पास बम विस्फोट किया। उन्होंने बताया कि इस हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को वान अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत ख़तरे से बाहर है। इस हमले में शामिल अन्य तत्वों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाक़े में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, जो देर रात तक जारी रहा।
अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। 2022 के बाद से पाकिस्तान में सशस्त्र समूहों द्वारा नए सिरे से हमले किए गए हैं। सरकार और प्रतिबंधित तहरीके तालेबान पाकिस्तान के बीच 2022 में युद्धविराम समझौता समाप्त होने के बाद से हमले बढ़ गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 300 से अधिक हमले हुए थे 2023 में ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रांत में, जिनमें से अधिकांश पर टीटीपी ने दावा किया था। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए