अमेरिका के पांचवें बेड़े की गुप्त जानकारियां बहरैनी हैकरों के नियंत्रण में
(last modified Sun, 11 Feb 2024 17:17:54 GMT )
Feb ११, २०२४ २२:४७ Asia/Kolkata
  • अमेरिका के पांचवें बेड़े की गुप्त जानकारियां बहरैनी हैकरों के नियंत्रण में

समाचारिक सूत्रों ने अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े की गुप्त जानकारियों के हैक होने की सूचना दी है।

समाचार एजेन्सी साबेरीन न्यूज़ ने रिपोर्ट दी है कि बहरैनी हैकरों ने अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े के खिलाफ कार्यवाही करके उसकी गुप्त जानकारियां हैक कर ली हैं। हैकरों की टीम की घोषणा के अनुसार बहरैन में अमेरिकी सैनिक छावनी अलजफीर के अंदर की जानकारियां और उसके मानचित्र की विस्तृत जानकारियां हैकरों ने हासिल कर ली है और यह सैनिक छावनी बहरैन की राजधानी मनामा के निकट की है।

हैकरों की टीम ने सोशल मिडिया पर एक बयान जारी करके एलान किया है कि यह कार्यवाही उन्होंने गज्जा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में अंजाम दिया है। इसी प्रकार हैकरों की टीम ने एलान किया है कि उन्होंने यह काम फिलिस्तीन, लेबनान, यमन और इराक के प्रतिरोधक गुटों के समर्थन में किया है और इन जानकारियों को वे इराक, यमन, बहरैन और लेबनान में प्रतिरोधक गुटों को देंगे।

ज्ञात रहे कि सात अक्तूबर से आरंभ होने वाले अलअक्सा तूफान आप्रेशन के बाद से अब तक इस्राईली नरसंहार में 28 हज़ार से अधिक मज़लूम फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जिनमें ध्यान योग्य संख्या मासूम बच्चों और निर्दोष महिलाओं की है जबकि घायलों की संख्या 67 हज़ार से अधिक हो गयी है।

इस्राईल के पाश्विक हमलों और उसके अपराधों में अमेरिका और दूसरे पश्चिमी व यूरोपीय देश खुलकर उसका साथ दे रहे हैं और मानवाधिकारों की रक्षा का दम भरने वाले देश पूरी तरह इस्राईल के अपराध में भागीदार हैं और इन देशों की मदद की वजह से ही इस्राईल फिलिस्तीन की मज़लूम व निर्दोष जनता के खिलाफ अपने पाश्विक हमलों को जारी रखे हुए है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स