पाकिस्तान बहुमत इमरान ख़ान के पास, लेकिन सरकार बनायेंगे नवाज़ और ज़रदारी
(last modified Mon, 12 Feb 2024 04:02:05 GMT )
Feb १२, २०२४ ०९:३२ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान बहुमत इमरान ख़ान के पास, लेकिन सरकार बनायेंगे नवाज़ और ज़रदारी

पाकिस्तान में हुए चुनावों में इमरान ख़ान की पार्टी तहरीके इंसाफ़ समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों की बहुमत में हुई जीत के बाद, रविवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ और पीपल्स पार्टी ने एक बार फिर गठबंधन सरकार के गठन का एलान कर दिया है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ़ और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और आसिफ़ अली ज़रदारी के बीच रविवार को हुई बैठक के बाद, तय हुआ कि दोनों ही पार्टियां देश में नई सरकार बनाने के लिए राजनीतिक गठबंधन जारी रखेंगी।

बैठक के बाद जो बयान जारी किया गया उसके अनुसार मुस्लिम लीग (एन) और पीपल्स पार्टी के बीच राजनीतिक सहयोग पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन गई है। साथ ही बैठक में देश की समग्र स्थिति और भविष्य के राजनीतिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई।

पाकिस्तान में 8 फ़रवरी को हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में इमरान ख़ान की पार्टी तरहीक़े इंसाफ़ समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों की सबसे बड़ी संख्या में जीत हुई है। 9 सीटें स्वतंत्र उम्मीदवारों ने जीती हैं, तो वहीं पीएमएल-एन ने 75 और पीपीपी ने 54 सीटें जीती हैं।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 366सीटें हैं, जिनमें से 266सीटों पर सीधे चुनाव के ज़रिए प्रतिनिधि चुने जाते हैं। 60 सीटें महिलाओं के लिए रिज़र्व हैं और 10 सीटें ग़ैर-मुसलमान प्रतिनिधियों के लिए रिज़र्व होती हैं।

प्रत्यक्ष चुनाव में 266 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 134 सीटों की ज़रूरत होती है। msm

टैग्स