पाकिस्तानः शहबाज़ शरीफ़ के नेतृत्व में 6 दलों के गठबंन को सरकार बनाने के लिए सामान्य बहुमत मिल गया
पाकिस्तान में आठ फ़रवरी को होने वाले चुनावो के बाद से सरकार गठन की कोशिशें जारी थीं और अब सूचना आई है कि मुस्लिम लीग एन के नेता शहबाज़ शरीफ़ के नेतृत्व में 6 दलों के गठबंधन का गठन सरकार बना रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार इन छह दलों के पास कुल 152 सीटें हैं।
अब इन दलों को महिलाओं और अल्पसंख्यको के लिए रिज़र्व 60 और 10 सीटें और मिल जाने के बाद बहुत आसानी से 169 की संख्या पार कर लेंगी।
गठबंधन में मुस्लिम लीग एन, पीपल्ज़ पार्टी, एमक्यूएम, मुस्लिग लीग क़ाफ़, इस्तेहकामे पाकिस्तान पार्टी और बलोचिस्तान अवामी पार्टी शामिल हैं।
पीपल्ज़ पार्टी ने कहा है कि वह सरकार का हिस्सा नहीं होगी लेकिन बाहर से मुस्लिम लीग एन को सपोर्ट करेगी। पीपल्ज़ पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार में शामिल नहीं होगी और कोई मंत्रालय नहीं लेगी।
पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी ने एलान किया है कि उसके द्वारा समर्थित आज़ाद उम्मीदवार मजलिसे वहदते मुस्लेमीन पार्टी ज्वाइन करेंगे। पार्टी के संस्थापक इमरान ख़ान ने वहतदेमुसलमीन पार्टी और जमाअते इस्लामी से गठजोड़ करने की मंज़ूरी दी है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए