लापता बलोच छात्र केसः अंतरिम प्रधानमंत्री पेश नहीं हुए, अदालत ने दोबारा तलब कर लिया
पाकिस्तान में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने लापता बलोच छात्रों के मामले में अदालती आदेश के बावजूद पेश न होने पर अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक़ काकड़ को दोबारा तलब कर लिया है।
बलोच लापता छात्रों के केस की सुनवाई जस्टिस मोहसिन अख़तर कियानी की अध्यक्षता में हो रही है। जस्टिस कियानी ने कहा कि अपने देश के नागरिकों को तलाश करने में दो साल लग गए, उनके ख़िलाफ़ लड़ाई झगड़े, नारकोटिक्स सहित किसी क़िस्म का कोई केस नहीं लापता लोगों के दूसरे भी गंभीर मामले सुनने में आते हैं 24 महीने में अब तक इन बच्चों को तलाश नहीं किया जा सका।
जस्टिस कियानी ने पूछा की 12 छात्र अब तक नहीं मिले? इस पर एटार्नी जनरल मंसूर उसमान ने बताया कि मेरी जानकारी के अनुसार 8 छात्र अभी लापता हैं।
अदालत ने पूछा अंतरिम मंत्री, डिफ़ेंस सेक्रेट्री, होम सेक्रेट्री कहां हैं और दूसरी बार भी प्रधानमंत्री नहीं आए?
जस्टिस मोहसिन अख़तर कियानी ने रिमार्क्स दिए कि अंतरिम प्रधानमंत्री से पूछ लीजिए उनको इसलिए बुलाया था कि वो जवावबदेह हैं यहां कोई क़ानून से ऊपर नहीं है।
जज ने कहा कि लापता बच्चों की माएं बहनें होंगी वो ढूंढ रहीं होंगी इस्लामाबाद एफ़ 6 से बिना एफ़आईआर एक नागरिक को उठा लिया गया, तीन सरकारें लाता बलोच छात्रों को तलाश नहीं कर सकीं। इस समय अंतरिम सरकार है, इससे पहले 16 महीने की सरकार थी उससे पहले की सरकार भी लापता लोगों के मुद्दे पर कुछ नहीं कर सकी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए