पाकिस्तान में सरकार गठन की प्रक्रिया पर अब ही संशय बरक़रार
पाकिस्तान में 8 फ़रवरी को होने वाले संसदीय चुनावों के बाद सरकार गठन के लिए जोड़तोड़ और बातचीत का लंबा सिलसिला जारी है। इस बीच पीपल्ज़ पार्टी ने कहा है कि आज या कल तक सरकार गठन से जुड़े सारे मसले हल हो जाएंगे लेकिन हम सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे।
पार्टी के प्रवक्ता फ़ैसल करीम कंडी ने मीडिया को बताया कि नून लीग और पीपल्ज़ पार्टी के बीच आज या कल तक सारे मामले तय पा जाएंगे। उन्होंने कहा कि नून लीग के साथ 16 महीने की गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव ज़्यादा अच्छ नहीं रहा इसलिए हम चाहते हैं कि पहले जो समस्याएं थीं वह भविष्य में न हों।
प्रवक्ता ने कहा कि पीपल्ज़ पार्टी और नून लीग के घोषणा पत्र में अंतर है, पीपल्ज़ पार्टी का घोषणापत्र तब लागू होगा जब हमारी पार्टी का प्रधानमंत्री होगा।
वहीं दूसरी ओर पीटीआई ने एलान कर दिया है कि उसके द्वारा समर्थित सारे उम्मीदवार सुन्नी एत्तेहाद पार्टी में शामिल होंगे। इस तरह पार्टी को उम्मीद है कि उसे महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए रिज़र्व सीटें मिल सकेंगी।
पीटीआई के नेताओं का कहना है कि सरकार उनकी पार्टी बनाएगी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए