मरियम नवाज़ बनीं पंजाब की मुख्यमंत्री
पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री की बेटी मरियम नवाज, पंजाब की मुख्यमंत्री बनी हैं।
नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरयम नवाज़, पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण प्रांत पंजाब की मुख्यमंत्री बन गई हैं। मरयम नवाज़ ने दो तिहाई वोट हासिल करके मुख्यमंत्री का पद संभाला है।
पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है कि जब किसी महिला को इस देश के किसी राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया है। मुस्लिम लीग नून के गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी मरयम नवाज़ ने 220 वोट हासलि करके यह पद हासिल किया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी के समर्थन वाले सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल ने मुख्यमंत्री के चयन वाली मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया था। इस मतदान के बहिष्कार के कारण मरयम के विरोधी नेता राणा आफ़ताब अहमद को कोई भी वोट नहीं मिला। चुनाव के समय इमरान ख़ान के गठबंधन ने जनादेश चोर के नारे लगाने आरंभ कर दिये।