Mar १७, २०२४ ०९:१८ Asia/Kolkata
  • आज दूसरे दिन भी मतदान जारी

रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल दूसरे दिन भी वोटिंग हुई।

पहले चरण को मतदान 15 से 17 मार्च तक के लिए है। 17 मार्च को रात 8 बजे पहले चरण की पोलिंग बंद हो जाएगी। इसके बाद 7 अप्रैल से दूसरे चरण का मतदान शुरू होगा। नतीजे 7 मई को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 6 साल का एक और अतिरिक्त कार्यकाल मिलना तय माना जा रहा है। देश के 11 ‘टाइम जोन’ के साथ ही यूक्रेन के कब्जा किये गये क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों में मतदान जारी है।

चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राजनीतिक विरोधी या तो जेल में हैं या विदेश में निर्वासित हैं। राष्ट्रपति पुतिन के धुर विरोधी व सबसे मुखर विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की फरवरी में आर्कटिक जेल में 47 वर्ष की आयु में मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि मतदान व्यवस्थित रूप से जारी है लेकिन कड़े नियंत्रण के बावजूद, मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़ के कम से कम आधा दर्जन मामले सामने आए हैं।  पश्चिमी देशों के नेताओं ने इस चुनाव को लोकतंत्र का उपहास बताया है जबकि यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष ने पुतिन को चुनाव में जीत की पूर्व बधाई दी।

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल ने कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चुनाव में ज़बरदस्त जीत की बधाई दी, जिसके लिए तकनीकी रूप से मतदान अभी जारी है। MM

 

टैग्स